एग इन ब्रेड [Egg In Bread]

 अगर आपको सुभह नाश्ता बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता तो आप इस रेसिपी को बना सकते हो. ये रेसिपी केवल -१० मिनिट मै बन जाती है.जिन लोगों को खाना बनाना नहीं आता वो लोग भी इस रेसिपी को आराम से बना सकते है.
इसे बनाने के लिए सामग्री भी ज्यादा नहीं लगाती. ये एक बहुत ही हैल्थी रेसिपी है. तो आप इसे जरूर बनाके दिखियेगा.

 सामग्री [Ingredients for Egg in bread]


ब्रेड [3 Slice of Breads]

अंडे [3 Eggs]

लाल मिर्च  [Red chilli Powder]

नमक [Salt As per requirement]

तेल [Oil]

बनाने के लिए समय [Time required to make Egg in Bread]

 इसे बनाने के लिए केवल -१० मिनिट लगते है.

 विधी [Steps On how to make Egg in Bread]

  1.  ब्रेड को बीच मै गोल आकार मै कट कीजिये.[ब्रेड का बीच का भाग गोल आकार मै कट कीजिये.]
  2. फिर पैन को गैस पर गरम करने के लिए रखे, पैन गरम होने के बाद उसपर थोड़ा सा तेल डालिये और ब्रेड को पैन पर डालिये, ब्रेड ब्रॉउन रंग का होने के बाद अंडे को फोड़कर ब्रेड के काटे हुए हिस्से मै डाले फिर - मिनिट तक पकने दे फिर उसपर थोड़ासा नमक और लाल मिर्च डाले और - मिनिट तक पकने दे.और फिर पैन से निकल कर सर्वे कीजिये.

सुझाव [Tips]

  1. अगर आपको बटर पसंद है तो आप तेल के बजाय बटर का इस्तेमाल कीजिये.