फ्रेंच टोस्ट (French Toast )

breakfast,breakfast for kids
French Toast

 फ्रेंच टोस्ट  बनाने मै बहुत ही आसान और स्वाद मै लाजवाब लगते है. जिन लोगों कुछ भी बनाना नहीं आता वो लोग बड़ी आसानी से ये रेसिपी बना सकते है. ये रेसिपी बड़ो के साथ बच्चों को भी बहुत अच्छी लगाती है.

 तो आप इस रेसिपी को जरूर बनाके देखे.

सामग्री  [Ingredients for French Toast]


ब्रेड स्लाइस [4 Bread Slices]

अंडे [5 Eggs]

हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई[ 1 finely chopped green chili]

टीस्पून धनिया बारीक़ कटा हुआ [1 tbsp finely chopped coriander]

/ टीस्पून लाल मिर्च [ ½ tbsp. red chili]

नमक स्वादानुसार [Salt as per requirement]

तेल या बटर [Oil or Butter]


समय  [Time required to make this recipe]

  • इस रेसिपी को बनाने के लिए केवल -१० मिनिट लगते है.

विधि  [Steps on how to make French Toast]

  1. अंडो को एक बॉउल मै फोड़ दीजिये और चमच से अच्छी तरह से मिक्स कीजिये, फिर उसमे बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च, धनिया,लाल मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कीजिये.
  2. फिर नॉनस्टिक पैन को गैस पर गरम करने रखे, पैन गरम होने के बाद उसपर थोड़ा सा तेल डालिये, फीर  ब्रेड के स्लाइस को अंडे के मिश्रण मै दोनों बाजु से मिक्स कीजिये,और पैन पर डाल दीजिये, और दोनों बाजु से ब्रॉउन रंग का
    होने
    तक पकने दे. फिर उसे गरमा गरमा परोस लीजिये.
  3.  आप इस फ्रेंच टोस्ट को टोमेटो केचप के साथ परोस सकते हो

सुझाव [Tips]

  •         अगर आप को बटर पसंद है तो आप तेल के बजाय बटर का इस्तेमाल करे, बटर से इसका टेस्ट बहुत अच्छा आता है.