Masala Chaas recipe in Hindi,छाछ बनाने की विधि
Masala chaas
Masala chaas गर्मी के दिन मै शरीर को ठंडक देने वाला ये एक पेयजल है.छाछ (Chaas) पीनेसे बहुत सारे फायदे होते है जैसे की शरीर की गर्मी को कम करता है, गॅस की problem कम होती है, अगर आपने ज्यादा खाना खाया है तो छाछ पिने से ओ पचाने मै भी मदत करता है ऐसे बहुत सारे फायदे छाछ पिने से होते है.Spiced Buttermilk,Masala tak.
सामग्री(Ingredients for Spiced Buttermilk)
१ कप दही (1 cup Curd)
|
१ कप पानी (1 cup Water)
|
१ टीस्पून अदरक का रस (1 tbsp ginger juice)
|
१ चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर (1 tbsp roasted cumin powder)
|
१/४ टीस्पून काला नमक (1/4 tbsp Kala Namak)
|
बर्फ के टुकड़े (Ice cube)
|
धनिया (सजावट के लिए) (Coriander)
|
विधि (How to make Spiced Buttermilk )
सुझाव (Tips)
- अदरक को बारीक़ खिसकर डालनेसे अदरक दाँत के नीचे आता है इसिलए अदरक का juice निकलकर डालिये, अदरक से छाछ को बहुत अच्छा flavour आता है, तो अदरक डालने मै कोई कंजूसी न करे, और अदरक पेट के लिए भी अच्छा होता है.
- जीरा पाउडर बनाते समय सबसे पाहिले जीरा को थोड़ा भून लीजिये इससे स्वाद मै बहुत रूचि आती है.
You may like this Cold Coffee in 5 mints
0 Comments
Post a Comment